Shikhar Dhawan Started Practice outdoor, posted a video on his social media account | वनइंडिया हिंदी

2020-07-31 40

Cricket has been closed in India since March due to Corona pendemic, all the players are locked in their homes, a couple of players were seen practicing, but as soon as the dates of IPL have been finalized, all the cricketers started Training, Shikhar Dhawan also started practice, Dhawan posted a video on his social media account.

कोरोना महामारी की वजह से भारत में मार्च से ही क्रिकेट बंद है, तमाम खिलाड़ी अपने अपने घरों में बंद है, इक्का दुक्का खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन जैसी ही आईपीएल को लेकर डेट्स फाइनल हुई है, तमाम क्रिकेटर्स जो क्रिकेट से दूर थे वापस से तैयारियां शुरु कर दी है, इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है, धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो शानदार अंदाज में गेंद को हिट कर रहे हैं।


#ShikharDhawan #Practiceoutdoor #ShikharDhawanvideo